Wednesday, October 23, 2024
HomeFinancial News & Updatesगवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण...

गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण आए गंभीर संकट से उबर गई |

देश की जीडीपी को लेकर RBI गवर्नर का आया ये बयान, शक्तिकांत दास ने और क्या कहा

देश की जीडीपी को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा की भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण आए गंभीर संकट से उबर गई है और इसकी 2021-24 के दौरान औसत वास्तविक जीडीपी की दर मे आठ प्रतिसत से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को कहा कि भारत की जीडीपी बढ़ने से देश को आर्थिक मजबूती मिली है। इसमें निजी उपभोग और निवेश जैसे घरेलू तत्व प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने ब्रेटन वुड्स कमेटी, सिंगापुर द्वारा आयोजित ‘फ्यूचर ऑफ फाइनेंस फोरम 2024’ में कहा की देश की आर्थिक वृद्धि मे बड़े स्तर पर आर्थिक और वित्तीय साधनो के समर्थन का योगदान है। भाषा की खबर के मुताबिक,गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के कारण आए गंभीर संकट से उबर गई। और वर्ष 2021 -2024 के दौरान जीडीपी मे आठ प्रतिशत से भी अधिक बढ़ोतरी हुई है। इन वर्षो मे 2024-25 के लिए RBI ने जीडीपी के आधार मूल्य पर वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

खुदरा मुद्रास्फीति (मूल्य बढ़ना ) लगातार दूसरे महीने नरम

गवर्नर ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मूल्य का बढ़ना लगातार दूसरे महीने अगस्त में रिजर्व बैंक के चार प्रतिशत के औसत लक्ष्य से 3.65 प्रतिशत नीचे रही। जुलाई में यह पांच साल तक 3.6 प्रतिशत पर थी। उन्होंने कहा कि राजकोषीय मजबूती जारी है। और इसके बीच के समय में सार्वजनिक ऋण का स्तर घट रहा है।

कपनियों की स्थिति मे सुधार हुआ जिसके कारण उनके कर्ज मे कमी हुई। और लाभ की दर बढ़ गई। गर्वनर ने कहा की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित बैंकों और गैर -बैंकिंग कंपनियों के बही-खाते को भी मजबूती मिली। दास ने कहा कि 2023 में भारत की जी-20 अध्यक्षता के बाद उसका लगातार योगदान, नई दिल्ली को एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य बनाने के बारे मे बताता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments